बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पर भीड़ ने किया हमला, जानिए क्या है मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनके चालक पर मुंबई में भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन |
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रवीना टंडन के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है।
स्थानीय लोगों के एक समूह ने एक वायरल वीडियो में रवीना और उनके चालक पर तीन महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में रवीना की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
अधिकारी के अनुसार, उनके चालक ने कथित तौर पर वाहन से तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसके बाद वहां भीड़ नाराज हो गई और झड़प हो गई।
उन्होंने बताया कि जब रवीना भीड़ से बात करने के लिए अपनी गाड़ी से उतरीं तो उनके साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।
| Tweet |