कान्स फिल्म फेस्टिवल में 17 साल बाद पहली बार प्रीति जिंटा ने बिखेरा जलवा
बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती प्रीति जिंटा ने फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में 17 साल बाद रेड कार्पेट पर अपना जलावा बिखेरा। जिसे देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गये।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में 17 साल बाद पहली बार प्रीति जिंटा ने बिखेरा जलवा |
बता दें कि प्रीति जिंटा ने एक्टर सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' से कमबैक कर रही हैं। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों से लेकर तमाम टीवी जगत सेलीबरेट्रीस ने हिस्सा लिया और ऐसे में जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाथ में चोट लगने के बावजूद रेड कार्पेट पर वॉक किया।
प्रीति जिंटा का कांस फिल्स फेस्टिवल में फोटो शूट का एक वीडियो भी सामने आया है। जो कि प्रीति जिंटा के फैंस को बहुत ही अच्छा लगा। और यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है और फैंस भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति जिंटा की लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस शिमरी पर्ल व्हाइट गाउन पहने पोज देते हुए नजर आ रही थी। वहीं प्रीति नदी किनारे फोटो का पोज देती बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
यही नहीं फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी, उर्वशी रौतेला, शोभिता धुलिपाला समेत कई एक्ट्रेस ने भी अपना जलवा दिखाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
| Tweet |