एन्‍वी ने बॉलीवुड के यूथ आइकन वरुण धवन को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर

Last Updated 21 Mar 2024 03:29:24 PM IST

फ्रैगरेंस ब्रांड एन्‍वी ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को अपना ब्रांड ऐम्बेसडर बनाया है।


कंपनी ने कहा कि उनके व्यक्तित्व में ब्रांड के ‘लेट देम एन्‍वी’ नजरिये की झलक मिलती है। इसलिये ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। एन्‍वी अपने डिओडरेंट्स और विशिष्ट फ्रेंच फ्रैगरेंस वाले परफ्यूम्स के लिए मशहूर है। अब इसने ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने और फ्रेगरेंस ब्रांड में युवाओं की पहली पसंद बनने की योजना बनाई है।

एन्वी अपने इस रणनीतिक कदम के माध्यम से ब्रांड के प्रमोशन में और तेजी लाना चाहता है। इस संधि के तहत, वरुण धवन ब्रांड के आगामी मल्टी-चैनल विज्ञापनों और मार्केटिंग संबंधी पहलों में दिखाई देंगे। इन विज्ञापनों को टेलीविज़न और सोशल मीडिया पर भी दिखाया जाएगा।

वरुण धवन यूथ आइकन हैं और उनका लीग से हटकर खास दिखने’ का रवैया एन्‍वी के डीएनए से बखूबी मेल खाता है। उस कारण से ब्रांड ऐम्बेसडर के रूप में वे सबसे उपयुक्त हैं। एन्‍वी अपने फ्रैगरेंस के द्वारा ग्राहकों को भीड़ से अलग विशिष्ट आकर्षण प्रदान करना चाहता है और ब्रांड के इस मिशन के साथ वरुण धवन की स्टाइल बखूबी मेल खाती है।

हैमिल्‍टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, सौरभ गुप्ता ने कहा कि, “एन्‍वी की टीम का मानना है कि फ्रैगरेंस से व्यक्ति के आत्मविश्वास में एक विशेष तरह की सकारात्मकता पैदा होती है और दूसरे लोग उनका अनुसरण करने से खुद को रोक नहीं पायेंगे। वरुण धवन पूरी तरह हमारे ब्रांड के अनुकूल हैं क्योंकि हमारे उत्पाद युवाओं को आकर्षित करते हैं; और आज के युवाओं और उनकी प्रवृत्ति के प्रतिनिधि के रूप में वरुण धवन से बढ़िया और कोई नहीं हो सकता। उनकी ऊर्जा, महत्वाकांक्षा एवं अडिग आत्मविश्वास और हमारे ब्रांड के मूल्यों के बीच अद्भुत समानता है। हमारे विज्ञापन की स्क्रिप्ट के अनुसार एक ऐसी शख्सियत की ज़रूरत थी जिसके पास जबर्दस्‍त सेंस ऑफ ह्यूमर और गजब का उत्साह हो, और वरुण बड़ी सजहता से ब्रांड में गतिशीलता और ऊर्जा भरते हैं। हमें पक्का यकीन है कि यह सहयोग एक गेम-चेंजर साबित होगा और एन्‍वी कामयाबी के नए मानदंड स्थापित करेगा।”

एन्‍वी व्यापक अनुसंधान और विकास (R&D) के प्रयासों के दम पर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए वचनबद्ध है। ब्रांड को इस साल अपना मार्केट शेयर दोगुना करने की उम्‍मीद है। इसकी पैरेंट कंपनी, हैमिल्‍टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड शानदार वृद्धि दर्ज कर रही है और भारतीय उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के एन्‍वी के नजरिये को सपोर्ट कर रही है।

वरुण धवन के सहयोग से ब्रांड अपनी विजिबिलिटी और ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहता है। इसके अलावा यह बिक्री बढ़ाने, ग्राहकों के मन में अपने लिए दीवानगी पैदा करने और फ्रैगरेंस मार्केट में सबसे पसंदीदा ब्रांड बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment