गोवा में हल्दी की रस्‍म के साथ शुरू हुआ रकुल, जैकी की शादी का जश्न

Last Updated 19 Feb 2024 06:17:51 PM IST

बॉलीवुड स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्‍द ही एक होने वाले हैं। गोवा में आज हल्‍दी की रस्‍म के साथ शादी का जश्न शुरू हुआ।


जैकी की शादी का जश्न

आईएएनएस के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़े का हल्दी समारोह एरोसिम बीच के पास आलीशान आईटीसी ग्रैंड गोवा में हो रहा है।

शादी के उत्सव की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक नारियल देखा जा सकता है जिस पर उनके शुरुआती नाम के अक्षर 'आर' और 'जे' लिखे हुए है। फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दंपति ग्लूटेन फ्री डाइट लेंगे।

दोनों ने शादी के लिए गोवा को चुना, क्योंकि उन्‍हें वहीं पर प्‍यार हुआ था। कुछ साल तक डेटिंग करने के बाद, रकुल और जैकी इको-फ्रेंडली शादी करेंगे और शादी के तुरंत बाद फिर से काम शुरू करेंगे।

 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment