फिल्म 'फाइटर' से अनिल कपूर का लुक जारी, देश के लिए लड़ेंगे जंग

Last Updated 07 Dec 2023 02:24:11 PM IST

एक्टर अनिल कपूर ने अपकमिंग एक्शन फिल्म 'फाइटर' से अपने किरदार का लुक जारी किया है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे


'फाइटर' से अनिल कपूर का लुक

एक्टर अनिल कपूर ने अपकमिंग एक्शन फिल्म 'फाइटर' से अपने किरदार का लुक जारी किया है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

फिल्म में अनिल ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका निभाई है। अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, कॉल साइन : रॉकी, डेजिग्नेशन : कमांडिंग ऑफिसर, यूनिट : एयर ड्रैगन, फाइटर फॉरएवर।''

'फाइटर' में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का कैरेक्टर काफी जटिल है। इससे पहले, ऋतिक और दीपिका ने भी फिल्म से अपने किरदार के लुक को शेयर किया था।

'फाइटर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, पैटी के रूप में ऋतिक के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाते हैं। फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी।

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित और प्रस्तुत, यह फिल्म भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment