फिल्म 'मस्त में रहने का' में नजर आएगी जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की जोड़ी

Last Updated 01 Dec 2023 05:53:18 PM IST

2017 की शॉर्ट फिल्म 'खुजली' में अभिनय करने के बाद, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता अपकमिंग फिल्म 'मस्त में रहने का' में साथ दिखाई देंगे


2017 की शॉर्ट फिल्म 'खुजली' में अभिनय करने के बाद, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता अपकमिंग फिल्म 'मस्त में रहने का' में साथ दिखाई देंगे।

फिल्म में अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल मलिक भी हैं। इसका प्रीमियर 8 दिसंबर को भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।

विजय मौर्य द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म का निर्माण पायल अरोड़ा और मौर्य ने अपने बैनर मेड इन मौर्य के तहत किया है।

'मस्त में रहने का' एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो दो अलग-अलग पीढ़ियों की जिंदगी के बारे में बताती है। यह इस अहसास को दर्शाती है कि जीवन एक ऐसा खजाना है, जिसे संजोया जाना चाहिए और इसका भरपूर अनुभव किया जाना चाहिए, भले ही उम्र कुछ भी हो या यह आपके रास्ते में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न लाये, जीवन को खुलकर जीना चाहिए।

कई प्रासंगिक क्षणों से भरपूर, नैरेटिव मानवीय अनुभव के सार को पकड़ती है, और हमें विश्वास है कि फिल्म सभी आयु वर्ग के दर्शकों के साथ तालमेल बिठाएगी।

निर्देशक विजय मौर्य ने कहा, "मेरा मानना है कि यह फिल्म जीवन की जटिलताओं और चुनौतियों के बीच आत्मखोज के बारे में अनूठा दृष्टिकोण देती है। कहानी विविध पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसमें घटनाओं की एक सीरीज शामिल है जो उन्हें जीवंत शहर मुंबई में नए साथी के साथ जीवन को एक नई रोशनी में देखने के लिए प्रेरित करती है।''

''अपनी शर्तों पर जीवन जीने की राह में, इन पात्रों द्वारा अनुभव की जाने वाली बाधाएं उनकी पसंद को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती हैं और उनके भविष्य के लिए रास्ता बनाती हैं। मुझे विश्वास है कि यह कहानी न केवल भारत के भीतर बल्कि दुनिया भर में बहुत से लोगों को पसंद आएगी।''

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment