Diwali Songs in Hindi: दीपावली के त्योहार के इन मशूहर गीतों को जोड़े अपनी पार्टीलिस्ट में
Diwali Songs in Hindi: दिवाली पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है और हिंदी फिल्मों में रोशनी के इस त्योहार को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
दिवाली गाने : दीपावली के त्योहार से जुड़े हिंदी सिनेमा के मशहूर गीत |
श्वेत-श्याम फिल्मों से लेकर समकालीन सिनेमा तक के कई संगीत निर्देशकों, लेखकों और गायकों ने अनगिनत गीतों के माध्यम से इस त्योहार के मर्म को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।
Diwali Songs in Hindi: आइये जानते हैं दिवाली पर आधारित ऐसे ही सदाबहार गीतों के बारे में जो न केवल पर्दे पर गूंजे बल्कि वास्तविक जीवन में दिवाली पर्व का भी अभिन्न अंग बन गए।
Diwali Songs in Hindi: 'आई दिवाली आई दिवाली': यह गीत स्वतंत्र भारत से पहले की फीचर फिल्म 'रतन' का है जिसका निर्देशन एम. सादिक ने किया। वर्ष 1944 के इस गीत के संगीतकार नौशाद (Naushad) रहे, जिसे डी.एन. मधोक ने लिखा था जबकि गायिका जोहराबाई अम्बालेवाली थीं।
Diwali Songs in Hindi: 'आयी दिवाली आई कैसे उजाले लाई': यह सदाबहार गीत वर्ष 1958 की फिल्म "खजांची" का है। यह गीत प्रसिद्ध राजेंद्र कृष्ण (Rajendra Krishna) द्वारा लिखा गया और मदन मोहन (Madan Mohan) इसके संगीतकार थे। इस गाने को आशा भोसले ने गाया।
Diwali Songs in Hindi: 'मेले हैं चिरागों के': लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने इस गीत को गाया जो वर्ष 1961 की फिल्म "नजराना" का हिस्सा था। इसके गीतकार राजेंद्र कृष्ण और संगीत निर्देशक रविशंकर शर्मा (Ravi Shankar Sharma) थे।
Diwali Songs in Hindi: "दीप दिवाली के झूठे": हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पर फिल्माया गया यह गाना वर्ष 1973 की हिट फिल्म 'जुगनू' का है। किशोर कुमार (Kishor Kumar) और सुषमा श्रेष्ठ (Sushma Shresthta) द्वारा गाए गए इस गाने के संगीतकार एसडी बर्मन थे।
Diwali Songs in Hindi: "आयी है दिवाली सुनो जी घरवाली": यह गाना वर्ष 2001 की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म "आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया" का है जिसमें गोविंदा, जूही चावला, तब्बू, जॉनी लिवर समेत विभिन्न कलाकार थे।
हिमेश रेशमिया द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार शानू, शान, केतकी दवे और स्नेहा पंत ने अलग-अलग कलाकारों के लिए अपनी आवाज दी है।
Diwali Songs in Hindi: "हैप्पी दिवाली": वर्ष 2005 में फिल्म के रिलीज होने के बाद इस गीत को हर घर और पार्टियों में बजाया जाता है। फिल्म 'होम डिलीवरी-आपको...घर तक' के इस गीत को सुनिधि चौहान, वैशाली, सुरथी, दिव्या और सूरज ने गया है। इसके गाने के संगीतकार विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी हैं।
| Tweet |