सलमान स्टारर 'टाइगर 3' में शाहरुख खान के अपीयरेंस को रखा जाएगा सीक्रेट

Last Updated 31 Oct 2023 03:10:55 PM IST

यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा अपकमिंग फिल्म रिलीज होने तक 'टाइगर 3' में सुपरस्टार शाहरुख खान के अपीयरेंस को सरप्राइज रख रहे हैं


यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा अपकमिंग फिल्म रिलीज होने तक 'टाइगर 3' में सुपरस्टार शाहरुख खान के अपीयरेंस को सरप्राइज रख रहे हैं।

एक सूत्र ने कहा, "'टाइगर 3' में शाहरुख की मौजूदगी इस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स प्वाइंट्स में से एक है। 'टाइगर 3' का टिकट खरीदने वाले ही इस बड़े मोमेंट को एन्जॉय कर पाएंगे। इससे पहले न तो कोई इमेज और न ही कोई वीडियो जारी किया जाएगा!''

"जिस तरह 'पठान' में सलमान खान की अपीयरेंस को सीक्रेट रखा गया था, उसी तरह 'टाइगर 3' में शाहरुख की भूमिका को सीक्रेट रखा जाएगा।"

सूत्र ने आगे खुलासा किया, ''आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स को देश की सबसे बड़ी थिएटर फ्रेंचाइजी बना दिया है। वह चाहते हैं कि जब ये स्पाई फिल्म रिलीज हों तो सिनेमाघर उत्साह से भरा हो। इसलिए, फिल्म की हर बीट को वाईआरएफ के बंद दरवाजों के पीछे तैयार किया गया है।''

''आदित्य चाहते हैं कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स सबसे बड़े एक्शन शो के लिए खड़ा हो जिसे भारत के लोग देख सकें। इसलिए, इस तरह के सभी बड़े सरप्राइज सिनेमाघरों में लोगों के सामने पेश किए जाएंगे।''

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' इस दिवाली 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment