बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी स्टार्स को दी सौग़ात, बॉलीवुड में काम करने की मिली इजाज़त

Last Updated 21 Oct 2023 01:23:17 PM IST

सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय धरती पर क्रिकेट खेल सकते हैं तो पाकिस्तानी सितारे बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम क्यों नहीं कर सकते


कई पाकिस्तानी सितारों को बॉलीवुड फिल्मों में काम करते देखा गया है। पाकिस्तानी स्टार्स को भी भारत में उनके काम के लिए खूब प्यार भी मिला है। इस लिस्ट में माहिरा खान, फवाद खान और अली जफर समेत कई पाकिस्तानी सितारों के नाम भी शामिल हैं। कुछ समय से भारत में पाकिस्तानी स्टार्स को बैन कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में बैन करने की याचिका दायर की गई थी जिसको ख़ारिज कर दिया गया था । अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे।

2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब हाल ही में एक सिनेकर्मी की पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस याचिका में भारतीय सितारों के पाकिस्तानी सितारों के साथ काम न करने की अपील की गई थी। अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों में काफी हलचल मची हुई है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सुनील बी शुक्रे और फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका खारिज कर दी है। एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों को इस मामले की जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय धरती पर क्रिकेट खेल सकते हैं तो पाकिस्तानी सितारे बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम क्यों नहीं कर सकते।

कोर्ट के फैसले के बाद आप माहिरा खान और फवाद खान समेत मशहूर पाकिस्तानी सितारों को फिल्मों में देख सकेंगे। आपको बता दें कि माहिरा खान ने राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ काम किया है। ये फिल्म 2017 में आई थी। ये माहिरा की पहली हिंदी फिल्म थी, पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा सजल अली भी फिल्म "मॉम" में नज़र आ चुकी हैं। वहीं फवाज ख़ान को भी फिल्म "खूबसूरत" में पसंद किया गया था।  लेकिन उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में बैन कर दिया गया था।

समय डिजि़टल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment