पाकिस्तान से जुड़े हैं इन बॉलीवुड एक्टर्स के तार

Last Updated 21 Oct 2023 12:01:26 PM IST

कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां तक पहुंचना कई लोगों का सपना होता है। इन सभी सितारों का पाकिस्तान से कोई न कोई कनेक्शन है


मुंबई वह जगह है जहां कई सितारों को फिल्म इंडस्ट्री में नाम, शोहरत, सम्मान, रुतबा मिला। इनमें से कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां तक पहुंचना कई लोगों का सपना होता है। इन सभी सितारों का पाकिस्तान से कोई न कोई कनेक्शन है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिनके पूर्वज पाकिस्तान में पैदा हुए थे।

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में हुआ था। उनकी मां तेजी बच्चन का जन्म पंजाब के लायलपुर में हुआ था, जिसे अब फैसलाबाद (पाकिस्तान) के नाम से जाना जाता है। तेजी बच्चन के पिता का नाम सरदार खजान सिंह था।

शाहरुख खान
पूरी दुनिया में अपने स्टारडम का परचम लहराने वाले शाहरुख खान का कुछ कनेक्शन पाकिस्तान से भी है। शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया और दिल्ली में बस गया।

गोविंदा
अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले गोविंदा का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है। गोविंदा के पिता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। विभाजन के बाद उनका पूरा परिवार भारत में आकर बस गया।

संजय दत्त
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के झेलम के खुर्द नामक गाँव में हुआ था। लेकिन बंटवारे के बाद उन्हें अपनी ज़मीन-जायदाद छोड़कर भारत आना पड़ा।

रोशन परिवार
प्रसिद्ध संगीतकार रोशन का जन्म 1917 में गुंजावाला में हुआ था। वह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के दादा और राकेश रोशन के पिता रोशन लाल नागरथ थे।

कपूर परिवार
अभिनय का चलता-फिरता संस्थान कहा जाने वाला कपूर परिवार भी पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है। कपूर परिवार के मुखिया पृथ्वीराज कपूर का जन्म 1906 में फैसलाबाद में हुआ था। यह स्थान वर्तमान में पाकिस्तान में है। पृथ्वीराज कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई और कुछ ही समय में वह एक सफल अभिनेता बन गये। आज कपूर खानदान की कई पीढ़ियां किसी न किसी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और मशहूर हैं।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment