जानिए फुकरे ने दूसरे दिन कितने का किया कलेक्शन

Last Updated 30 Sep 2023 11:57:38 AM IST

शुरुआती दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो हुआ भी ऐसा ही। फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं


बॉलीवुड की मशहूर फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'फुकरे 3' 28 सितंबर को रिलीज हो गई है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म पहले दो पार्ट की तरह लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शुरुआती दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो हुआ भी ऐसा ही. फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह की मुख्य स्टार कास्ट से सजी फिल्म 'फुकरे 3' की कहानी दर्शकों को खूब आकर्षित करती नजर आ रही है। ऋचा चड्ढा के राजनेता बनने के सपने को बेहद मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। फुकरे 3 के दूसरे दिन के कलेक्शन ने शाहरुख खान की 'जवां' को पछाड़ दिया है।

'फुकरे 3' के साथ विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' और कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' भी रिलीज हुई हैं। लेकिन फुकरे 3 ने इन फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 16 करोड़ से ज्यादा हो गया है। दूसरे दिन के कलेक्शन में फुकरे 3 ने 23वें दिन के कलेक्शन में 'जवां' को पछाड़ दिया है।

शाहरुख खान की 'जवां' को रिलीज हुए एक महीना होने को है। पिछले काफी समय से अच्छी रफ्तार से बढ़ रही इस फिल्म की कमाई अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। खासकर फुकरे 3 की रिलीज का असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है। शुरुआती हनुमान के मुताबिक, 23वें दिन युवक ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment