रिलीज़ के लिए तैयार हैं ये धमाकेदार फिल्में

Last Updated 30 Sep 2023 11:42:27 AM IST

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'पठान' और 'जवां' की जबरदस्त सफलता के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस नहीं बल्कि एक्शन फिल्मों का कल्चर शुरू हो गया है


शाहरुख खान की बॉलीवुड पर अब भी बादशाहत बरक़रार है। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'पठान' और 'जवां' की जबरदस्त सफलता के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस नहीं बल्कि एक्शन फिल्मों का कल्चर शुरू हो गया है। इस साल की शुरुआत एक्शन फिल्म 'पठान' से हुई और हाल ही में सनी देओल की एक्शन फिल्म 'गदर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं।  अब बैक टू बैक बॉलीवुड की आने वाली एक्शन फिल्में 'एनिमल', 'टाइगर 3' और 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं।

टाइगर 3
यशराज बैनर तले बनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'टाइगर 3' एक एक्शन फिल्म है। इस एक्शन फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान 'अविनाश सिंह राठौड़' और कैटरीना कैफ 'जोया' का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. इस फिल्म के दमदार टीजर में कैप्शन दिया गया है 'जब तक टाइगर मरा नहीं है, टाइगर हारा नहीं है।'

एनिमल
हाल ही में फिल्म 'एनिमल' का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' में भी एक्टर का लुक काफी दमदार लग रहा है. रणबीर कपूर की यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आप अनिल कपूर और रणबीर कपूर को पिता और बेटे की भूमिका में देखने वाले हैं। वहीं, रश्मिका रणबीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 'एनिमल' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी।

गणपत
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गणपत' के दमदार टीजर ने रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म 'गणपत' के टीजर में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन का नया लुक देखने को मिलने वाला है। 'गणपत' के टीजर में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं। टीज़र का अंत 'अपनों पर बात आती है, अपनों की टोपी जाती है' डायलॉग के साथ होता है। फिल्म 'गणपत' 20 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment