'बिग बॉस' देखकर ऑडियंस बनी स्मार्ट : सलमान खान
बॉलीवुड स्टार और 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने ऑडियंस को स्मार्ट बनाने का क्रेडिट इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो (Controversial reality show) को दिया है।
सलमान खान |
सलमान (Salman Khan) ने कहा कि ऑडियंस शो के ड्रामा, फाइट्स और एंटरटेनमेंट का भरपूर आनंद लेते हैं, वहीं वे वास्तविक भावनाओं और दिखावे के बीच के अंतर को अच्छे से समझते है।
सलमान ने कहा, "बिग बॉस ने दर्शकों को स्मार्ट बना दिया है!" उन्होंने आगे कहा, "बिग बॉस पूरी तरह से रियल है - अच्छा या बुरा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसका फैसला दर्शकों को करना है।"
उन्होंने कहा, “शो में बने रहने के लिए आपको 100 प्रतिशत रियल होना होगा। ऑडियंस ड्रामा और फाइट को एन्जॉय करते हैं, लेकिन फेक लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी समझदार हैं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक पुरसवानी पहली महिला कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पुनीत सुपरस्टार पहले कंटेस्टेंट थे, जिन्हें ग्रैंड प्रीमियर के कुछ घंटों बाद बाहर कर दिया गया था।
'बिग बॉस ओटीटी 2' जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।
| Tweet |