BJP के नेताओं ने फिल्म 'आदिपुरुष' पर रोक लगाने की मांग क्यों की, जानिए

Last Updated 18 Jun 2023 09:05:55 AM IST

फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग को लेकर देश में विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच BJP के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से फिल्म 'आदिपुरुष' पर रोक लगाने की मांग की।


फिल्म 'आदिपुरुष'

वहीं उत्तर प्रदेश से BJP के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntshir) की तुलना जाकिर नाइक (Zakir Naik) से करते हुए उन पर जोरदार हमला बोला है।

BJP के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने सार्वजनिक रूप से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा, "माननीय अनुराग ठाकुर जी, फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का हर ओर विरोध हो रहा है। अत: निवेदन है कि इसके विवादित दृश्य एवं डायलॉगों की पुन: समीक्षा की जाए। फिल्म सेंसर बोर्ड (Film Censor Board) इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट अस्थायी रूप से निलंबित करे। इसके प्रदर्शन पर पुन: समीक्षा तक रोक लगे।

वहीं उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने इस फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर की तीखी आलोचना करते हुए कहा, भारतीय सांस्कृतिक विरासत पर हमला करने वाले जाकिर नाइक जैसे अनेक शत्रु हैं, आप भी उसी जमात में शामिल हो गए। धिक्कार से अधिक कठोर शब्द खुद अपने साथ चिपकाओ।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment