Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' की कमाई में भारी गिरावट, तीन दिनों में कमाये 35 करोड़

Last Updated 28 Oct 2022 04:28:36 PM IST

सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘राम सेतु’ ने रिलीज होने के बाद पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।


‘तेरे बिन लादेन’ से सुर्खियों में आये अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म गत मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

फिल्म निर्माताओं की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि ‘राम सेतु’ ने तीन दिनों में 35.4 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह फिल्म एक नास्तिक पुरातत्ववेत्ता से आस्तिक बने डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ (कुमार) पर केंद्रित है, जो भारतीय विरासत के स्तंभ को नष्ट करने वाली ताकतों के समक्ष राम सेतु के अस्तित्व को साबित करने के लिए कालक्रम को खंगालते हैं।

फिल्म में सत्यदेव, जैकनील फर्नांडीज और नुसरत भरुचा ने अभिनय किया है, जिसे पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ के साथ रिलीज किया गया।

‘राम सेतु’ को प्राइम वीडियो ने केप ऑफ गुड फिल्म्स एवं लाइका प्रोडक्शंस के साथ प्रस्तुत किया है।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment