मशहूर तमिल निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर के वी आनंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Last Updated 30 Apr 2021 04:06:44 PM IST

प्रसिद्ध निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर के वी आनंद का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 54 साल के थे।


फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करने वाले आनंद ने बाद में सिनेमैटोग्राफर और फिर एक फिल्म निर्देशक के रूप में फिल्मी जगत में कदम रखा था।

प्रमुख तमिल पत्रिकाओं के लिए चित्रों की शूटिंग के बाद, 1990 के दशक की शुरूआत में आनंद ने सिनेमैटोग्राफर पी सी श्रीमान के सहायक के रूप में काम किया था।

आनंद ने अपनी फिल्म की शुरूआत मलयालम फिल्म थेमाविन कोम्बाथ में एक सिनेमैटोग्राफर के रूप में की थी जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

उनकी पहली तमिल फिल्म काधल देशम थी और बाद में तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया।

उन्होंने निर्देशक शंकर के साथ मशहूर फिल्मों मुधलवन और रजनीकांत स्टारर शिवाजी में काम किया था।

साल 2005 में आनंद ने काना कंडेन फिल्म में एक फिल्म निर्देशक के रूप में काम किया। उन्होंने अयान, को, मातृन, कप्पन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment