अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस से संक्रमित

Last Updated 22 Mar 2021 04:24:57 PM IST

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके लिये दुआ करने की अपील की।


अभिनेता कार्तिक आर्यन

आर्यन (30) ने शनिवार को यहां लैक्मे फैशन वीक के दौरान मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये परिधान पहनकर रैंप वॉक की थी।

आर्यन ने ट्विटर पर अपनी एक प्राथमिक उपचार चिह्न की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। मेरे लिये दुआ करें।"

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में कियारा आडवाणी संग डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के लिए रैंप वॉक किया था।

लॉकडाउन के समय मुंबई में अपने घर पर नौ महीने से अधिक समय बिताने के बाद, कार्तिक ने अपनी फिल्म धमाका के लिए पिछले साल दिसंबर में काम करना शुरू किया।  इसके बाद कार्तिक ने भूल भुलैया में 2 की शूटिंग शुरू की।

बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक समेत कई बॉलीवुड कलाकार कोरोना के चपेट में आ गये हैं।

 

एजेंसी
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment