काजोल ने स्किनकेयर रूटीन शेयर किया

Last Updated 08 Mar 2021 10:39:12 PM IST

अभिनेत्री काजोल ने अपने स्किनकेयर रूटीन का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और यह काफी प्रफुल्लित करने वाला है। काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह सिया के 'अनस्टॉपेबल' पर लिप-सिंकिंग और डांस करती नजर आ रही हैं।


अभिनेत्री काजोल

अभिनेत्री काजोल ने कहा, "मेरी स्किनकेयर रूटीन, मेरे मॉइस्चराइजर। हैशटैग इंस्टांटअफेक्ट, हैशटैग टूवीक्सटूएन्यूयू, हैशटैग ट्राइइटटूडे।"

अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ मजाकिया पोस्ट साझा करना पसंद करती हैं। इन्हें आखिरी बार हाल ही में जारी ओटीटी फिल्म 'त्रिभंगा' में देखा गया था।

फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की कहानी बताती है। काजोल एक अभिनेत्री-नर्तकी की भूमिका निभाती हैं, जो अपनी मां (तन्वी आजमी) के साथ एक तनावपूर्ण संबंध साझा करती है। फिल्म में मिथिला पालकर काजोल की ऑन-स्क्रीन बेटी बनी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment