जैकलिन ने अपने नए शौक के प्रति प्यार जताया
Last Updated 06 Mar 2021 10:48:28 PM IST
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज ने होर्स-राइडिंग के सेशन में भाग लिया और प्रशंसकों के साथ अपने इस नए अनुभव को साझा किया।
जैकलिन फर्नाडीज ने अपने नए शौक के प्रति प्यार जताया |
अभिनेत्री हाल ही में जैसलमेर में आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग समाप्त करने बाद शहर वापस आई हैं। वह एक्शन कॉमेडी में अक्षय कुमार और कृती सैनन के साथ पर्दे पर दिखेंगी।
जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड की और इसे कैप्शन में लिखा, "आपका स्वागत है होम एस्पेला।"
बच्चन पांडे के अलावा, अभिनेत्री जल्द ही सलमान खान-स्टारर 'किक 2', हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' और सर्कस में दिखाई देंगी।
| Tweet |