गायिका हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीर शेयर कर बोलीं- ‘जूनियर सिंह आ गया’

Last Updated 03 Mar 2021 03:54:06 PM IST

गायिका हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी।


गायिका हषर्दीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह (फाइल फोटो)

‘कतिया करूं’, ‘हीर’, ‘जालिमा’ और ‘कबीरा’ जैसे गीतों के लिए लोकप्रिय कौर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके बेटे का जन्म मंगलवार को हुआ।    

गायिका हर्षदीप ने पति के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘स्वर्ग से एक नन्हा फरिश्ता धरती पर उतरा है और उसने हमें मम्मी-डैडी बनाया है। हमारा जूनियर ‘सिंह’ आ चुका है। हम बेहद खुश हैं।’’    

सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को साझा किया और पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की।    

कौर ने 2015 में अपने बचपन के दोस्त सिंह से पांरपरिक रीति रिवाज से शादी की थी।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment