सलमान खान को मिली कोर्ट से राहत
अभिनेता सलमान खान को 18 साल पहले झूठा शपथ पत्र पेश करने के मामले में जोधपुर की जिला कोर्ट से राहत मिल गई।
सलमान खान को मिली कोर्ट से राहत |
राज्य सरकार की याचिका को कोर्ट ने बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। फैसला सुनने के लिए सलमान कोर्ट में वचरुअली मौजूद थे। उनके खिलाफ जोधपुर में एक और मामला दर्ज होने की तलवार लटक रही थी। फैसले के बाद सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि दूसरी बार है जब मामले से जुड़ी याचिका को खारिज किया गया है। पहले चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी इसे खारिज कर चुके हैं। सालों की लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार हमें न्याय मिला।
सलमान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनसे हथियारों का लाइसेंस मांगा था। इस पर 2003 में सलमान ने कोर्ट में एफिडेविट देकर बताया था कि लाइसेंस कहीं खो गया है। इस बारे में उन्होंने 8 अगस्त 2003 को मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी भी लगाई थी। इसके बाद कोर्ट को पता चला कि सलमान का आर्म्स लाइसेंस गुम नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने इसे रिन्यू कराने के लिए दिया है।
| Tweet |