दूसरी बार पिता बने करणवीर बोहरा, घर आई नन्हीं परी

Last Updated 21 Dec 2020 01:11:52 PM IST

अभिनेता करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू के घर सोमवार को एक नन्ही परी ने जन्म लिया।


बोहरा और सिद्धू पहले से ही जुड़वां बेटियों राया बेला और वियना (4) के माता-पिता हैं।

बोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिनमें उन्होंने नवजात बच्ची को गोद में लिया हुआ है और साथ में उनकी जुड़वा बेटियां भी नजर आ रही हैं।

रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले चुके बोहरा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वह बता नहीं सकता कि उन्हें कितनी खुशी हो रही है और अब वह तीन बच्चियों के पिता हैं।

अपनी बेटियों को तीन देवी बताते हुए बोहरा ने कहा कि जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ भगवान इन परियों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इनकी अच्छे से देखभाल करूंगा,क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं। मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती ..’’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment