पिता डेविड धवन के साथ काम करने पर बोले वरुण धवन, वो एक लाइववायर हैं
नए जमाने के बॉलीवुड स्टार वरुण धवन आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए अपने पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन के साथ काम कर रहे हैं।
वरुण धवन (फाइल फोटो) |
इससे पहले वे 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' में अपने पिता के साथ काम कर चुके हैं।
वरुण ने उनके साथ काम करने को लेकर कहा कि वे लाइववायर हैं, यानि कि हर समय उर्जा से भरे रहते हैं। पिता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में वरुण ने बताया, "वो एक लाइववायर हैं। उनके पास हर दिन के काम का कोटा होता है और उसे हमें पूरा करना होता है। जब तक हम काम करते रहते हैं और उसे पूरा करते हैं, तब तक सब ठीक रहता है।"
'कुली नंबर 1' गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम से 1995 में आई फिल्म की रीमेक है। मूल फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया था। रीमेक में वरुण और सारा अली खान ने नए ट्विस्ट के साथ गोविंदा और करिश्मा की भूमिकाओं को फिर से दोहराया है।
क्रिसमस पर रिलीज होने वाली कुली नंबर 1 में परेश रावल, राजपाल यादव और जॉनी लीवर भी हैं।
| Tweet |