अमिताभ बच्चन ने छोड़ा मीठा खाना, बोले- शूट के लिए पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाब जामुन
Last Updated 19 Dec 2020 12:27:50 PM IST
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मीठा खाना छोड़ दिया है।
अमिताभ ने छोड़ा मीठा खाना |
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि उन्होंने मीठा खाना छोड़ दिया है।
अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने पोस्ट कर लिखा, “जब आपने मीठा खाना छोड़ दिया, तब शूट के लिए पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाब जामुन और कहा बेटा, ऐसा एक्सप्रेशन दो, जैसे आपने खा लिया हो।
इससे बड़ा टॉर्चर जिंदगी में नहीं हो सकता।” अमिताभ बच्चन अंतिम बार शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो में नजर आए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी थे।
अमिताभ की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड शामिल है।
| Tweet |