आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरतमंदों को ई-रिक्शा देंगे सोनू सूद

Last Updated 14 Dec 2020 01:42:09 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा देने जा रहे हैं।


बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद(फाइल फोटो)

सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक और पहल की है।

कोरोना के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी गंवा चुके हैं, वह उनको ई-रिक्शा बांट रहे हैं। उनकी इस पहल का नाम ''खुद कमाओ घर चलाओ'' है। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है।

सोनू सूद का कहना है कि उन्हें लोगों से जो प्यार मिला है उसकी वजह से उनके साथ बने रहने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने बताया, “मुझे ऐसा लगता है कि सामान देने से ज्यादा अहम है लोगों को रोजगार के मौके देना। मुझे यकीन है कि इस पहल से उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं, जिससे कोरोना में जॉब खो चुके लोगों के लिए रोजगार के मौके मुहैया करवाए गए हैं।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment