कृति सैनन हुईं कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट
Last Updated 08 Dec 2020 02:13:05 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं। हालांकि, खुद कृति ने इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है।
कृति सैनन(फाइल फोटो) |
फिल्मफेयर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति पिछले हफ्ते तक राजकुमार राव संग अपनी आने वाली एक फिल्म की चंडीगढ़ में रहकर शूटिंग कर रही थीं। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर कृति की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें "कोविड पॉजिटिव" लिखा हुआ है।
भयानी ने लिखा है, "सभी सावधानी उपायों के अपनाए जाने के बाद भी अगर ऐसा होता है, तो इसे बैड लक ही कह सकते हैं। वह हाल ही में चंडीगढ़ से वापस आई हैं, जहां वह राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने हमें यह तक कहा था कि वह एक सेकेंड के लिए भी अपना मास्क नहीं उतारेंगी। हैशटैगकृतिसैनन।"
| Tweet |