टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कोरोना से निधन

Last Updated 07 Dec 2020 01:53:14 PM IST

टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कोरोना से निधन हो गया है।


टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या भटनागर(फाइल फोटो)

दिव्या पिछले कुछ हफ्तों से महामारी से जूझ रही थीं। वायरस की चपेट में आने के बाद नवंबर में अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया था। वह महज 34 साल की थीं। बीते कुछ दिनों से दिव्या के वेंटिलेटर पर रहने की बात कही जा रही है।

टीवी अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपनी करीबी मित्र दिव्या के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "जब कोई किसी के साथ नहीं होता था, तो बस तू ही होती थी। दिवू तू ही तो मेरी अपनी थी जिससे मैं डांट सकती थी, रुठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी तेरे लिए काफी मुश्किल हो गई थी, दर्द असहनीय हो गया था, लेकिन मैं जानती हूं कि तू अभी किसी एक अच्छे जगह पर होगी, जहां कोई दुख, दर्द, धोखा और झूठ नहीं है। मुझे तेरी याद आएगी और तू भी जानती है थी कि मैं तुझसे कितना प्यार करती थी, तेरी कितनी फिक्र रहती थी। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। ईश्वर तेरी आत्मा को शांति दें। जहां भी है तू अभी बस खुश रहे। "

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा दिव्या 'तेरा यार हूं मैं', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' सहित और भी कई कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment