‘पीएम मोदी’ की रिलीज पर रोक संबंधी याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई

Last Updated 04 Apr 2019 11:41:06 AM IST

सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक को लेकर दायर याचिका की सुनवाई आठ अप्रैल को करेगा।


रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म का पोस्टर

न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि याचिका पर वह सोमवार को सुनवाई करेगी।      

याचिकाकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता अमन पंवार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दो उच्च न्यायालयों ने विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म के प्रदर्शन के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का प्रदर्शन निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव को प्रभावित कर सकता है।    

सिंघवी ने कहा कि फिल्म पहले पांच अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन गुरुवार को मीडिया में खबर है कि इसे कुछ दिन आगे बढा दिया गया है।      

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ नामक इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया था।     

वहीं बंबई उच्च न्यायालय ने भी सोमवार को ऐसे ही एक मामले का निपटारा करते हुए कहा था कि इस मसले से निर्वाचन आयोग निपटेगा।    

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का दावा है कि फिल्म चुनाव में भाजपा को अनुचित लाभ देगी और चुनाव समाप्त होने तक इसके रिलीज को टाल दिया जाना चाहिए।    

सात-चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने हैं और 19 मई को समाप्त होंगे। 10 मार्च को चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था। संहिता सभी दलों और उम्मीदवारों को एक समान धरातल उपलब्ध कराने पर बल देती है।      

आयोग में एक राय है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड मामले पर निर्णय लेने का सक्षम प्राधिकारण है।      

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पहले चरण के मतदान की तारीख से एक सप्ताह पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment