Cannes Film Festival: कान फिल्म महोत्सव में भारत ने रचा इतिहास, मिले तीन पुरस्कार

Last Updated 27 May 2024 06:31:02 AM IST

भारत के लिए इस साल का कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) शानदार रहा और पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की ‘‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’’, एफटीआईआई के छात्र चिदानंद एस. नाइक की ‘‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’’ (Sunflowers Were the First Ones to Know) , और ‘‘द शेमलेस’’ (The Shameless) की अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) को अलग-अलग श्रेणी में प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।


पायल कपाड़िया

Cannes Film Festival: एफटीआईआई की पूर्व छात्रा कपाड़िया ने ‘‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’’ के लिए ग्रां प्री पुरस्कार जीतने वाली पहले भारतीय फिल्म निर्माता बनकर इतिहास रच दिया।

फिल्म को पाम डि‘ओर के बाद महोत्सव (Cannes Film Festival) के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रां प्री से सम्मानित किया गया है।

कपाड़िया की फिल्म 30 वर्षों में मुख्य प्रतियोगिता में दिखाई गई पहली भारतीय फिल्म और किसी भारतीय महिला निर्देशक की पहली फिल्म है।

Cannes Film Festival: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi on Cannes Film Festival) ने रविवार को कहा कि देश को निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadiya) पर गर्व है, जो अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए 2024 के कान फिल्म महोत्सव में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बन गई हैं।

Cannes Film Festival: मोदी ने कहा, अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा के माध्यम से एफटीआईआई की पूर्व छात्रा ने ‘भारत की समृद्ध रचनात्मकता की झलक’ प्रदर्शित की है।

भाषा
कान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment