वजन घटाने वालों के लिए अदा शर्मा की Expert Advice, शेयर किया वीडियो

Last Updated 11 Oct 2023 06:05:56 PM IST

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक मजेदार क्लिप शेयर की, जहां उन्होंने वजन कम करने की एडवाइज दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जंगल में बंदरों को नाश्ता खिलाते हुए एक वीडियो शेयर की।


Ada-Sharma

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक मजेदार क्लिप शेयर की, जहां उन्होंने वजन कम करने की एडवाइज दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जंगल में बंदरों को नाश्ता खिलाते हुए एक वीडियो शेयर की।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपना खाना किसी और को देना चाहिए।

डिस्क्लेमर : आप एक महीने में 20 किलो वजन घटा सकते हैं (बशर्ते आपका सेंस ऑफ ह्यूमर 100 किलो का हो)।''

अदा ने कहा, "मुझे लगता है कि सेंस ऑफ ह्यूमर रखना आजकल एक अच्छा विचार है, जब बहुत से लोग खुद को इतनी गंभीरता से लेते हैं। मुझे सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें शेयर करना पसंद है जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दे।"

उन्होंने आगे कहा, "फ्लैट पेट होना और पतला होना बहुत जरूरी है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन लोगों के लिए कुछ टिप्स शेयर करूं जो वर्कआउट नहीं करना चाहते।"

अदा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में फीमेल सुपरहीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अदा एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज के सीजन 2 में भी लीड रोल में नजर आएंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment