सलमान ने भांजी के साथ शेयर की तस्वीरें, कहा- 'जीन्स में है लव एंड केयर, हम सिर्फ हम हैं...'

Last Updated 09 Oct 2023 06:05:48 PM IST

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अलीजेह सलमान की बहन अल्वीरा खान और उनके पति व एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अगिनहोत्री की बड़ी बेटी हैं।


Salman Khan, Bollywood, Viral, अलीजेह अग्निहोत्री, एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अगिनहोत्री

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अलीजेह सलमान की बहन अल्वीरा खान और उनके पति व एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अगिनहोत्री की बड़ी बेटी हैं।

सलमान खान ने अपनी भांजी को अपने फेमस ब्रैंड 'ह्यूमन बीइंग' में शामिल कर लिया है, जिसके लिए फोटोशूट हुआ।

पहली तस्वीर में दोनों डेनिम शर्ट और जींस में दिख रहे हैं। अलीजेह ने सलमान को पीछे की तरफ से पकड़ा हुआ है और फोटो के ऊपर लिखा है- "से हेलो टू माय"।

अगली तस्वीर में अलीजेह पूरी तरह से ब्लैक ड्रेस और जैकेट पहने हैं, जबकि सलमान ने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और मैचिंग विंटर जैकेट पहना हुआ है। इस फोटो पर लिखा है- 'डिजाइन फॉर लव'।

अलीजेह के साथ दो तस्वीरें साझा करते हुए, सलमान ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ''जीन्स में है लव एंड केयर, हम सिर्फ हम हैं... महिलाओं के बिल्कुल नए कलेक्शन में अलीजेह अग्निहोत्री।''

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान 'टाइगर 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है।

अलीजेह 'फर्रे' से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment