दिल्ली में प्रोग्राम करने से पहले पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस को मिली जान से मारने की धमकी
Last Updated 08 Oct 2023 12:23:39 PM IST
मशहूर पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस (Punjabi singer Jasmine Sandlas) ने आरोप लगाया है कि उसे एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद जान से मारने की धमकी मिली है।
पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस |
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने गायिका को धमकी देते हुए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का जिक्र किया था।
अमेरिका की रहने वाली सैंडलस को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में प्रस्तुति देनी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सैंडलस को जिस फोन से धमकी मिली है, वह अंतरराष्ट्रीय नंबर है।
जैसे ही फोन पर धमकी मिली, गायिका के स्टाफ ने तत्काल उत्तरपश्चिमी दिल्ली की पुलिस से संपर्क कर घटना की सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडलस को होटल में सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और मामले में जांच जारी है।
| Tweet |