सीबीएसई ने खत्म की अंक मॉडरेशन नीति

Last Updated 25 Apr 2017 12:02:17 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की.


फाइल फोटो

उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह फैसला किया गया. 

मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे.

हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा.

बताया जा रहा है कि कॉलेज एडमिशन में बढ़ते कॉम्पिटीशन और अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कट-ऑफ को नीचे लाने के लिए उठाया गया है.

भाषा/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment