सुप्रीम कोर्ट ने 25 से अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को 2017नीट परीक्षा में शामिल होने को मंजूरी दी

Last Updated 31 Mar 2017 04:09:05 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आयु सीमा में राहत देते हुए 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (नीट) 2017 में शामिल होने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी.


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख पांच अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.
   
पीठ ने कहा कि आयु सीमा अगले शिक्षण वर्ष से निर्धारित की जा सकती है.
   
सीबीएससी ने उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है.
   
पीठ नीट 2017 की परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए सीबीएससी द्वारा निर्धारित आयु सीमा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment