जेएनयू: प्रवेश परीक्षा शुल्क में 27 प्रतिशत वृद्धि
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रवेश की चाह रखने वालों को अब प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए अधिक शुल्क देना होगा.
(फाइल फोटो) |
जेएनयू में आगामी शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शुल्क में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रवेश विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में अकादमिक परिषद की हाल ही में हुई बैठक में यह फैसला किया गया जिसके बाद कार्यकारी परिषद की बैठक हुई.
हालांकि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क वृद्धि लागू नहीं होगी.
जेएनयू के एक अधिकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा का शुल्क 13 साल बाद बढ़ाया गया है. इससे पहले 2003 में शुल्क में बदलाव किया गया था.
उन्होंने कहा कि सामान्य श्रेणी, ओबीसी के छात्रों और विदेशी विद्यार्थियों को नये शुल्क ढांचे के अनुसार राशि अदा करनी होगी.
| Tweet |