Hyundai Motor जुलाई में SUV Xeter लॉन्च करेगी
Last Updated 23 Jun 2023 08:42:36 PM IST
कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले महीने अपना नया स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्सटर लॉन्च करेगी।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड |
हुंडई मोटर के मुताबिक, कंपनी ने शुक्रवार को चेन्नई के पास अपने प्लांट में एक्सटर का प्रोडक्शन शुरू किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिल्कुल नई हुंडई एक्सटर 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होने वाली है।
एक्सटर अनसू किम के प्रोडक्शन की शुरुआत पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के एमडी और सीईओ ने कहा, हुंडई एक्सटर के साथ हम एक नए सेगमेंट में कदम रख रहे हैं, जो एक पूर्ण रेंज एसयूवी निर्माता के रूप में एचएमआईएल (हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड) की स्थिति को और बढ़ाता है।
| Tweet |