घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ गई। उद्योग संगठन सिआम(SIAM) ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान सभी खंडों में मांग मजबूत रही।
|
आंकड़ों के मुताबिक थोक बिक्री अप्रैल 2022 में 2,93,303 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2023 में बढ़कर 3,31,278 इकाई हो गई। थोक बिक्री का मतलब कंपनियों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या से है।
इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,37,320 वाहन डीलरों को भेजे। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 1,21,995 इकाई था।
इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में 49,701 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 44,001 इकाई थी।
सिआम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री समीक्षाधीन महीने में 15 प्रतिशत बढ़कर 13,38,588 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 11,62,582 इकाई थी।
समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 42,885 इकाई हो गई।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आने वाले वक्त में अन्य कारकों के अलावा मानसून की अच्छी बारिश इस क्षेत्र में वृद्धि को बनाए रखने में मदद कर सकती है।
सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री किसी भी साल अप्रैल में अब तक सबसे अधिक रही।