टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच’ उतारी, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू

Last Updated 18 Oct 2021 01:19:05 PM IST

टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है।


टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच’ उतारी

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। यह एक पूरी तरह नयी श्रेणी.... सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा।

टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा. वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी।

कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘पंच के साथ हमने पूरी तरह नयी श्रेणी बनाई है। यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है। ’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment