बीएमडब्ल्यू की 320 डी एडिशन स्पोर्ट लांच, कीमत है 38.6 लाख रुपये
Last Updated 03 Aug 2017 09:43:09 PM IST
जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज अपनी नयी बीएमडब्ल्यू 320 डी एडीशन स्पोर्ट कार पेश की.
बीएमडब्ल्यू की 320 डी एडिशन स्पोर्ट लांच (फाइल फोटो) |
इसकी शोरूम कीमत 38.6 लाख रुपये है. इसी के साथ उसके 3 सीरीज मॉडल पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है.
बीएमडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि नयी कार चेन्नई में कंपनी के संयंत्र में स्थानीय ढंग से कलपुर्जे इकट्ठा कर बनायी गयी है. उसमें ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन लगा है. यह गाड़ी 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इंडिया प्रेसीडेंट विक्रम पवाह ने कहा, नयी बीएमडब्ल्यू 320 डी एडिशन स्पोर्ट पेश किये जाने के साथ हम बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के संतुलित पोर्टफोलियो को पेश करने में एक कदम आगे बढ़ रहे हैं.
| Tweet |