बजाज ने पल्सर एनएस160 उतारी, कीमत 80,648 रुपये
Last Updated 30 Jun 2017 04:41:09 PM IST
बजाज आटो ने आज भारतीय बाजार में 160 सीसी की पल्सर एनएस 160 बाइक उतारी है. इसकी मुंबई शोरूम में कीमत 80,648 रुपये है.
बजाज ने पल्सर एनएस160 लांच की (फाइल फोटो) |
बजाज आटो ने बयान में कहा कि नई पीढ़ी की पल्सर एनएस160 ऐसे ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी जो प्रीमियम गुणवत्ता, अंतरराष्ट्रीय स्टाइल और प्रदर्शन चाहते हैं.
बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल्स) इरिक वास ने कहा, नई पीढ़ी की पल्सर एनएस 160 ताकत, स्टाइलिंग और शानदार प्रदर्शन का ऐसा संयोजन है कि इस वर्ग की कोई अन्य बाइक इसका मुकाबला नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि एनएस160 को उतारने के साथ कंपनी देश में स्पोट्रर्स बाइक बाजार में अग्रणी स्थान हासिल करने का इरादा रखती है.
| Tweet |