GST लागू होना पर टीवीएस मोटर्स, रॉयल इनफील्ड ग्राहकों को देंगी यह लाभ
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी और रॉयल इनफील्ड ने भी ग्राहकों को जीएसटी का संभावित फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों की कड़ी में अपना नाम शामिल कर लिया है.
![]() (फाइल फोटो) |
ऊंचे दाम की मोटरसाइकिलें बनाने वाली रॉयल इनफील्ड ने अपने मॉडलों पर दाम 2300 रुपये तक घटा दिये हैं जबकि टीवी मोटर्स ने अपने उत्पादों पर दाम में कटौती की मात्रा का खुलासा नहीं किया है.
आयशर मोटर्स की साझीदार कंपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट, क्लासिक, थंडर्रबड समेत विविध तरह के वाहनों की बिक्री करती है. कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि, चेन्नई में यह कमी 1600-2300 रुपये तक होने की आशा है. यह कमी अलग अलग राज्यों में अलग अलग स्तर की है.
बजाज ऑटो और यूएम लोहिया टू व्हीलर्स ग्राहकों को जीएसटी का संभावित लाभ पहुंचाने के लिए अपने मोटरसाइकिलों के दाम में कमी की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
| Tweet![]() |