Trump's Auto Tariff: ट्रंप के टैरिफ से ऑटो सेक्टर के शेयर धड़ाम, टाटा मोटर्स 6 फीसदी से ज्यादा गिरा

Last Updated 27 Mar 2025 11:32:48 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद गुरूवार को सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।



बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपये पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया।

वाहन कलपुर्जा व घटक विनिर्माताओं में से संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 7.59 प्रतिशत, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 6.69 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 4.28 प्रतिशत तथा एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर में में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के निर्णय का टाटा मोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा जो अमेरिका को जेएलआर कार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात करती है।’’

ट्रंप ने अप्रैल से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बुधवार को घोषणा की। वहीं मई तक प्रमुख वाहन कलपुर्जों, इंजन व और इंजन के घटक, ट्रांसमिशन व पावरट्रेन घटक, और इलेक्ट्रिकल घटकों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होने की आशंका है।

इस बीच, कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी कायम रही बीएसई सेंसेक्स 427.54 अंक की बढ़त के साथ 77,716.04 अंक पर और एनएसई निफ्टी 135.30 अंक चढ़कर 23,622.15 अंक पर कारोबार करने लगा।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment