भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा

Last Updated 26 Mar 2025 04:53:42 PM IST

भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 728 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 77,288 और निफ्टी 181 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 23,486 पर था।


बाजार में गिरावट की वजह हाल में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली को माना जा रहा है। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, पीएसई और सर्विसेज इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए। केवल ऑटो इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ है।

पिछले सात कारोबारी सत्रों से निफ्टी में तेजी देखी जा रही थी। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 5.7 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 172 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,936 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 323 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,646 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक एमएंडएम, पावर ग्रिड और टाइटन टॉप गेनर्स थे। एनटीपीसी, जोमैटो, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, एचयूएल और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक रूपक दे का कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी अपने मूविंग एवरेज से फिसल गया है। फिलहाल एनएसई बेंचमार्क के लिए सपोर्ट 23,300 पर है। ऐसे में मौजूद गिरावट इस स्तर तक जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, अगर निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल जाता है तो 21,964 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, 23,550 एक रुकावट का स्तर है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 78.19 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 78,095.38 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 46.80 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 23,715.45 पर था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 मार्च को 5,371.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 2,768.87 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment