मर्जर के बाद एयर इंडिया-विस्तारा ने भरी पहली उड़ान, दोहा से उड़ी फ्लाइट मुंबई में हुई लैंड

Last Updated 12 Nov 2024 11:18:28 AM IST

विस्तारा एयरलाइन का 9 साल का सफर कल यानि 11 नवंबर को खत्म हो गया। विस्तारा ने कल अपनी आखिरी उड़ान भरी और इसके साथ ही विस्तारा एयर इंडिया के साथ मर्ज हो गई।


एयर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद बनी इकाई का पहला विमान सोमवार रात दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुआ। इस उड़ान का कोड 'एआई2286' था और यह स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई। विमान मंगलवार तड़के मुंबई पहुंच गया।

एयर इंडिया तथा विस्तारा के विलय के बाद बनी एकीकृत इकाई की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है।

इकाई की पहली घरेलू उड़ान एआई2984 सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया गया। यह मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई।

विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जा रही हैं। विस्तारा के विमानों के लिए कोड 'एआई2एक्सएक्सएक्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके।

विस्तारा, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है जिसका अब एयर इंडिया के साथ विलय हो गया है। विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारित एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

विस्तारा की दिल्ली से सिंगापुर की ‘यूके115’ उड़ान 'यूके' कोड के साथ अंतिम अंतरराष्ट्रीय उड़ान जबकि मुंबई से दिल्ली के लिए ‘यूके986’ अंतिम घरेलू उड़ान थी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment