दिल्ली एयरपोर्ट का नया T1 टर्मिनल 17 अगस्त से चालू हो जाएगा: DIAL

Last Updated 14 Aug 2024 03:26:59 PM IST

इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बुधवार को घोषणा की कि नया टर्मिनल-1 को 17 अगस्त, 2024 से जनता के लिए खोल दिया जाएगा और चालू हो जाएगा।


डायल ने कहा कि एयरलाइन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट अपने घरेलू परिचालन का एक बड़ा हिस्सा नए टर्मिनल पर ले जाने की तैयारी में हैं।

टी1 टर्मिनल की छत का एक हिस्सा जून में ढह जाने के बाद वहां परिचालन रोक दिया गया था।

नया टर्मिनल डायल द्वारा चरण 3ए विस्तार परियोजना के भाग के रूप में विकसित किया गया है।

डायल ने बयान में कहा, “योजना के अनुसार, स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानों को टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी और इसके बाद इंडिगो दो सितंबर से अपनी 34 उड़ानों को टी2 और टी3 से वापस टी1 पर ले जाएगी।”

नए टर्मिनल 1 का उद्घाटन मार्च में हुआ था। दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment