Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली

Last Updated 12 Aug 2024 10:13:33 AM IST

भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में मंदी के साथ खुला। बाजार में गिरावट देखी जा रही है।


सुबह 9:19 पर सेंसेक्स 312 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 79,393 और निफ्टी 95 अंक या 0.39 प्रतिशत फिसलकर 24,271 पर था।  

बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1,078 शेयर हरे निशान में, 1,892 शेयर लाल निशान में और 145 शेयर में बिना किसी बदलाव के कारोबार हो रहा था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 159 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,105 और निफ्टी स्मॉलकैप 16 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,394 पर है। सोमवार शाम को भारत सरकार की ओर से जुलाई के खुदरा महंगाई और जून के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी किए जाएंगे।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो रियल्टी को छोड़कर करीब सभी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और इन्फोसिस टॉप गेनर्स हैं।

एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचसीएल टेक और टीसीएस टॉप लूजर्स हैं। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, बैंकॉक, सोल और हांगकांग हरे निशान में हैं। वहीं, शंघाई और जकार्ता लाल निशान में हैं।

अमेरिका के बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79.79 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 77.09 डॉलर प्रति बैरल पर है। बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर आज कई डेटा आने वाले हैं, जिनका निवेशकों को इंतजार है। हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट का बाजार पर कोई खास असर नहीं होगा और ऐसे समय में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सही रहेगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment