ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने NIFTY ऑयल एंड गैस इंडेक्स का ITF का न्यू फंड ऑफर लॉन्च, 18 जुलाई 2024 तक लगा सकते हैं पैसे
|
इस समय ऑयल एवं गैस सेक्टर की कंपनियां शेयर बाज़ार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं इन कंपनियों ने साल भर के अंदर 63 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले साल 18 जुलाई को को यह इंडेक्स 7084 अंक पर था जो इस साल 16 जुलाई को 13090 पर पहुंच गया है। अगर आप भी जल्द प्रॉफिट लेना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स पर आधारित एक ईटीएफ का न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया है। इसमें आप 18 जुलाई 2024 पैसे लगा सकते हैं।
आईसीआई प्रुडेंशियल निफ्टी ऑयल एंड गैस ईटीएफ एनएफओ का मकसद है ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स के तहत रिटर्न देना। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में तेल, गैस और पेट्रोलियम उद्योग की 15 कंपनियां शामिल हैं।
इस प्रोडक्ट पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में निवेश रणनीति के प्रमुख चिंतन हरिया का मानना है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ऑयल एंड गैस ईटीएफ को निवेशकों को एक ऐसे क्षेत्र तक पहुंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है जो अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है और इस समय इसका मूल्यांकन कम है । तेल और गैस क्षेत्र आधुनिक आर्थिक विकास को मजबूती देता है, और बढ़ती मांग और खपत के साथ, यह एक महत्वपूर्ण निवेश का मौका देता है।
खास बात ये है कि सेक्टर के प्रदर्शन को सटीक रूप से दर्शाने के लिए निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स को साल में दो बार अपडेट किया जाता है और इसने कई वर्षों में व्यापक बाजार सूचकांकों से अच्छा प्रदर्शन किया है। एनएफओ के दौरान न्यूनतम आवेदन राशि 100 रुपये है। इससे आगे एक रुपया के गुणक में इसे बढ़ाया जा सकता है।
| | |
|