Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, TCS और इंफोसिस टॉप गेनर्स

Last Updated 12 Jul 2024 09:55:36 AM IST

भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को सपाट शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहने के बाद बाजार में तेजी लौटी।


सुबह 9:33 तक सेंसेक्स 293 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,191 और निफ्टी 101 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,423 पर था।  

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 173 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,321 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,028 पर है। बाजार में रुझान तेजी का बना हुआ है।

एनएसई पर 1589 शेयर हरे निशान में और 497 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स पैक में 22 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम, एसबीआई और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स हैं।

मारुति सुजुकी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स हैं। सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस और मेटल इंडेक्स में तेजी है। केवल रियल्टी इंडेक्स ही लाल निशान में हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। अमेरिका में महंगाई कम होने के कारण ब्याज दर घटने की उम्मीद जैसे सकारात्मक संकेतों पर हो सकता है। बाजार में एक्शन देखने को मिले। वहीं, टीसीएस की ओर से उम्मीद से अच्छी नतीजे देने और सकारात्मक कमेंट्री से आईटी शेयरों पर फोकस रह सकता है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment