Stock Market Update: शेयर बाजार में लिवाली लौटी, सेंसेक्स 402 अंक उछला

Last Updated 05 Jun 2024 10:15:43 AM IST

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुले। सुबह 9:35 बजे तक सेंसेक्स 402 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,482 अंक पर और निफ्टी 102 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,987 अंक पर था।


बाजार का रुझान भी सकारात्मक बना हुआ है 1,455 शेयर हरे निशान में और 481 लाल निशान में हैं।

लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 325 अंक या 0.66 प्रतिशत फिसलकर 48,825 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 162 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,529 अंक पर है।

निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक 2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ बाजार का टॉप गेनर है। फार्मा, आईटी और मीडिया सूचकांकों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, धातु, रियल्टी, एनर्जी और कमोडिटी सूचकांक 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में एलएंडटी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा दबाव है। एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा तेजी रही।

आनंद राठी ग्रुप के संस्थापक और वाइस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता का कहना है कि ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार ने लंबे समय में अच्छा रिटर्न दिया है। इससे पहले 2014 और 2019 के नतीजे आने के कुछ महीने बाद भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी।

उन्होंने निवेशकों को जल्दबाजी में अपने शेयर न बेचने की सलाह दी है। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की सलाह दी है। सरकार की नीतियों में निरंतरता के कारण डिफेंस, इन्फ्रा और कैपिटल गुड्स सेक्टर को फायदा होगा।

मंगलवार को एग्जिट पोल के उलट परिणाम आने के कारण बाजार में कोरोना के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी करीब छह प्रतिशत फिसलकर बंद हुए थे।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment