लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2,713 अंक फिसला

Last Updated 04 Jun 2024 09:53:38 AM IST

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है।


मुंबई शेयर बाजार में भारी गिरावट

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,544 अंक या 2.02 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 491 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला।

सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 2,713 अंक या 3.55 प्रतिशत गिरकर 73,755 अंक और निफ्टी 838 अंक या 3.65 प्रतिशत फिसलकर 22,414 अंक पर था।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,466 अंक या 2.75 प्रतिशत गिरावट के साथ 51,816 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 542 अंक या 3.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,555 अंक पर था।

इंडिया विक्स में काफी तेजी देखने को मिल रही है और यह 14 प्रतिशत ऊपर बढ़कर 23.91 अंक पर है।

बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू इंडेक्स, फिन सर्विस, फार्मा, रिल्यटी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई और कमोडिटी इंडेक्स 7 प्रतिशत तक फिसल गए हैं।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं। केवल सन फार्मा का शेयर ही हरे निशान में है।

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई और सियोल बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में हैं। अमेरिका के बाजार सोमवार को मिले जुले बंद हुए थे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment